पुलिस को देखकर पिकअप छोड़ भाग रहे थे तस्कर, ऐसे हुए अरेस्ट
पशु तस्करों को धीना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिकअप सहित 3 गोवंश भी बरामद
रंग लायी पुलिस की सक्रियता
चंदौली जिले की धीना पुलिस टीम द्वारा एक पिकअप को बरामद करते हुए तीन गोवंशों को बरामद किया गया है। इसके साथ ही दो शातिर पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में धीना पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। तभी थाना धानापुर की तरफ से एक टाटा पिकअप तीव्र गति से आते हुई दिखाई दी जो कि चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर पिकअप चालक पिकअप छोड़कर भागने लगा ऐसा देख पुलिस को जब संदेह हुआ तो पुलिस ने उन्हें दौड़कर पकड़ लिया और पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में तीन गोवशों को कुरर्तापूर्ण तरीके से बांध कर रखा गया था। दोनों अभियुक्त को थाने पर लाकर बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 81/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की गई।
इस संबंध में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि मंगलेश्वर कुमार पुत्र बृजेश सरोज निवासी लहरतारा नई बस्ती पुराना कबीर मठ थाना मंडुवाडीह तथा प्रदुम कुमार सरोज पुत्र वृज मोहन निवासी सुल्तानीपुर दुल्लहपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया है तथा वाहन स्वामी विनीत कुमार गुप्ता पुत्र कुंजीलाल निवासी C -10/88 जियापुर पितरकुंडा थाना चेतगंज जनपद वाराणसी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही तीन गोवंश को एक पिकअप सहित बरामद किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव समेत उप निरीक्षक तरुण कुमार कश्यप, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश निषाद, हेड कांस्टेबल जितेंद्र प्रसाद सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*