धीना पुलिस ने पकड़ा 10 हजार का इनामी बदमाश, गैंगस्टर का मुकदमा ठोंककर खोज रही थी पुलिस
10000 रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी अरेस्ट
गैगेस्टर एक्ट में वांछित था ये अभियुक्त
काफी दिनों से धीना पुलिस को थी इसकी तलाश
चंदौली जिले की थाना धीना पुलिस टीम द्वारा 10000 रुपयें के पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट के वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त आलोक यादव वाराणसी जिले का रहने वाला है। जिसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत तथा पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत था और इनाम घोषित किया गया था।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 68/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 के वांछित व इनामिया अभियुक्त आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबीर सूचना मिली की वांछित व इनामिया अभियुक्त आलोक यादव उपरोक्त अपने वकील से मिलने हेतु कचहरी चंदौली आया है ।
उक्त सूचना पर धीना पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में धीना थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक तारा चंद्र सिंह, उप निरीक्षक अमरेश मिश्रा, कांस्टेबल शंकर कुमार, महिला कांस्टेबल आरती सरोज, कांस्टेबल अंकित वर्मा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*