धीना पुलिस ने पकड़े हैं दो शातिर चोर, 3 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के धीना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा 3 चोरी की मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है।
बताते चलें कि धीना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनौली तिराहे के पास से 3 व्यक्ति चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ आ रहे हैं। जिसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर तैनात हो गई और उन लोगों के आने का इंतजार करने लगी। तभी कुछ देर बाद तीन व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक ही साथ आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को चेकिंग करता देख मोटरसाइकिल सवार वाहन की गति बढ़ा कर भागने का प्रयास करने लगे। तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके से दो व्यक्तियों को दो वाहन के साथ रोक लिया गया तथा एक अन्य व्यक्ति अपने वाहन को छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम तीनों व्यक्ति मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं तथा चोरी हुई मोटरसाइकिल को छुपा कर रख देते हैं। वह ग्राहकों की तलाश कर उन्हें अच्छे दामों में बेच देते हैं। यह तीनों बरामद मोटरसाइकिल भी चोरी की है। वहीं पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने एक अन्य स्कूटी भी बरामद कि जो चोरी की थी ।
इस सम्बन्ध में धीना पुलिस ने बताया कि युसूस अली व मोहम्मद कबलतैन को गिरफ्तार किया गया है ये चंदौली जिले निवासी बताए जा रहे है। इनके पास से 3 चोरी की मोटरसाइकिल व एक स्कूटी बरामद की गई है। जिनपर संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*