जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

16 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, इलिया पुलिस को मिली कामयाबी

थाना बबुरी जिला चंदौली को एक प्लास्टिक के झोले में 80 पाउच ट्विन टावर देशी शराब (मशाला) मात्रा प्रत्येक 200 ML कुल 16 लीटर अवैध शराब व एक स्पेलेन्डर मोटर साइकिल वाहन संख्या UP67E0197  के साथ गिरफ्तार किया गया है।
 

चंदौली जिले की थाना इलिया पुलिस द्वारा 16 लीटर अवैध शराब के साथ दो शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक इलिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एक प्लास्टिक के झोले में 80 पाउच ट्विन टावर देशी शराब (मशाला) मात्रा प्रत्येक 200 ML कुल 16.00 लीटर शराब अवैध तरीके से बेचने हेतु बिहार राज्य ले जाया जा रहा था कि माल्दह नहर पुलिया के पास से पकड़ लिये गये । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 97/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत होकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में इलिया थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दीपक यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम बुढवल थाना चकिया जिला चंदौली तथा टिन्कू सोनकर S/O स्व0 बचाऊ सोनकर निवासी ग्राम मवैया लेवा रोड थाना बबुरी जिला चंदौली को एक प्लास्टिक के झोले में 80 पाउच ट्विन टावर देशी शराब (मशाला) मात्रा प्रत्येक 200 ML कुल 16 लीटर अवैध शराब व एक स्पेलेन्डर मोटर साइकिल वाहन संख्या UP67E0197  के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज सहित उपनिरीक्षक भोला सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल जगन्नाथ सोनकर, कांस्टेबल सत्येन्द्र गुप्ता सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*