जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया पुलिस ने एक पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, पिकअप सहित तीन जानवर बरामद

इलिया थाना अंतर्गत मालदह नहर की पुलिया के पास से पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप मालवाहक पर लादकर बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे तीन गोवंश के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

 

 तीन गोवंश के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

एक 12 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद 


चंदौली जिले के इलिया थाना अंतर्गत मालदह नहर की पुलिया के पास से पुलिस ने सोमवार को एक पिकअप मालवाहक पर लादकर बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहे तीन गोवंश के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।


 बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों एवं गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि तस्कर मवेशियों को बध हेतु पिकअप वाहन युपी 67 आर 0047 पर लादकर मालदह पुल के रास्ते बिहार में प्रवेश दिलाने के लिए ले जा रहा है। जिस पर चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मालदह पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। इसी बीच एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जिसे पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए रोक लिया। तलाशी लेने पर उसमें तीन राशि गोवंश को बेरहमी पूर्वक पैर और मुंह बांधकर ठूस कर रखा गया था। जिसे मुक्त कराते हुए एक पशु तस्कर को एक 12 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

animals
पिकअप सहित तीन जानवर बरामद


इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर भरत केशरी ग्राम पीपरही थाना चुनार मिर्जापुर का निवासी है। इनके विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*