इलिया पुलिस ने छोटन पासवान को पकड़कर भेजा जेल, इस मामले थी तलाश
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। इसके विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
इलिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी
पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत
चंदौली जिले के इलिया पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है। इसके विरूद्ध पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में इलिया थाना के उप निरीक्षक अखिलेश सोनकर के द्वारा इलिया थाना पुलिस को उस समय सफलता मिली जब एक वांछित अभियुक्त को डेहरी खुर्द स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 104/2021 धारा 354/504/506 भारतीय दंड विधान व 7/8 पास्को एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस संबंध में इलिया उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर ने बताया कि अभियुक्त कवि और उर्फ छोटन पासवान पुत्र रामजी पासवान निवासी ग्राम डेहरी खुर्द थाना इंलिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, कांस्टेबल रवि शंकर गौतम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*