अस्पताल संचालक से रंगदारी मांगने वाला शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि अरेस्ट, कोर्ट से जारी था NBW
धमकी देकर रंगदारी वसूलने का मामला
वांछित अपराधी को थाना धानापुर पुलिस ने दबोचा
कई थानों में दर्ज है 7 मामले, जानिए इनका आपराधिक इतिहास
चंदौली जिले में धानापुर थाने में संध्या हास्पिटल धानापुर के प्रबंधक डॉ. सुनील शर्मा ने अपने शिकायती पत्र में कहा था कि पिछले कई दिनों से अलग-अलग मोबाइल नम्बर से फोन कर उनसे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है। रूपए नहीं देने पर महिला से छेड़खानी, रेप आदि मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उसी तहरीर के आधार पर दिनांक 16 मार्च 2023 को थाने में मुकदमा अपराध संख्या 31/2023 धारा 388 आईपीसी के तहत पंजीकृत किया गया था। जिसमें घटना में शामिल एक अभियुक्त पवन दूबे को थाना धानापुर पुलिस द्वारा दिनांक 16 मार्च 2023 को गिरफ्तारी कर जेल भेजा दिया था। इसी मामले के दूसरे अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि काफी दिनों से वांछित चल रहा था। इसके खिलाफ 31 मई 2023 को न्यायालय से एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया था।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक के फरमान के अनुपालन में वांछितों व वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव ने टीम के साथ अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथिलेश पाण्डेय को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि धरहरा गांव के रहने वाले हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि के खिलाफ एक दो नहीं आधे दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
ये है आपराधिक इतिहास -
1.मुकदमा अपराध संख्या 0377/2006 धारा 147,148,323,504,427 भादवि थाना कोतवाली जनपद वाराणसी
2.मुकदमा अपराध संख्या 0093/2008 धारा 323,352 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
3.मुकदमा अपराध संख्या 0109/2017 धारा 147,149,352,427,332,407 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
4.मुकदमा अपराध संख्या 0139/2020 धारा 420,406,504,506,120बी भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या 0058/2021 धारा 147,148,149,171,506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
6. मुकदमा अपराध संख्या 0220/2021 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
7.मुकदमा अपराध संख्या 0031/2023 धारा 388 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव और हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव, सर्वेश कुमार व आशीष कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*