जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फिर क्रिकेट के विवाद में हुई मारपीट, 9 के खिलाफ मामला दर्ज

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे 2 दिन पूर्व हुए थे किक्रेट के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुंचने के पहले मौके से सभी लोग
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे 2 दिन पूर्व हुए थे किक्रेट के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सूचना पर पुलिस पहुंचने के पहले मौके से सभी लोग फरार हो गए। इसके बाद घायलों ने अपना उपचार कराने के बाद 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है।

आपको बता दें कि अलीनगर मैदान में 2 दिन पूर्व आसपास के लड़के क्रिकेट खेल रहे थे इसी दौरान किसी बात पर उनके बीच विवाद हो गया । लोगों के द्वारा मामला शांत कराया जाने पर बात वहीं खत्म हो गई। लेकिन जब शनिवार को पता चला कि कुछ खिलाड़ी रात में तालाब के किनारे बैठे हैं तो दूसरे लोग लाठी डंडा लेकर कूद पड़े और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।

मौके पर पहुंचे सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने एक पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लिया है और घायलों का उपचार कराया।घायलों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*