गरीब विधवा के घर में लगी आग, जलकर खाक हो गया बेटी की विदाई के लिए रखा सामान
गरीब विधवा के घर में लगी आग
बेटी की विदाई के लिए रखा था सामान
जलकर खाक हो गया सारा समान
गरीबी में आटा गीला वाली कहावत चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के सुशीला देवी पर चरितार्थ हो रही है। एक विधवा ने किसी तरह से अपनी बेटी की विदाई के लिए सामान एकत्रित किए थे, लेकिन आग लग जाने से उसके अरमानों पर पानी फिर गया।
जानकारी के अनुसार सोनबरसा गांव की गरीब विधवा सुशील देवी ने अपनी पुत्री की विदाई 8 दिसंबर को तय की थी, जिसके लिए पीड़िता के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही थी। वह एक एक सामान जोड़कर उसके लिए साड़ी कपड़ा सहित अन्य सामान खरीद कर रख लिया था।
बताया जा रहा है कि बीती रात घर में पूजा करके दीपक जलता छोड़ दिए जाने के कारण आग लग गयी। लोगों ने बताया कि चूहे द्वारा पूजा का दीपक रात में गिरा देने से घर में आग लग गई और घर के सामान के साथ साथ विदाई के लिए रखा गया साड़ी कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया। सामान जलने से गरीब परिवार के उपर पहाड़ टूट गया।
लोगों का कहना है कि पिता स्वर्गीय सुबास निषाद की मृत्यु के बाद माता सुशीला देवी तीन लड़कियों की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। पीड़ित सुशीला देवी ने बताया कि शरीर पर पहने हुए कपड़े को छोड़कर सारा सामान जल गया है। पुत्री की 8 तारीख को विदाई होनी है। ऐसे में सब सामान जल गया। अब हम गरीबों के लिए कोई सहारा नहीं है। मेरी बिटिया की कैसे विदाई होगी यही सोचकर दुख हो रहा है।
ऐसी हालत में पीड़िता ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपेक्षा की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*