असलहे के साथ फिरोज रावत को मुगलसराय पुलिस ने दबोचा, पुल के पास हुआ गिरफ्तार
मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली सफलता
जीटीआर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर अरेस्ट
मुगलसराय के काली महाल इलाके का रहने वाला
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जीटीआर पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। उसकी तलाशी के बाद उसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुखबिर की सूचना पर रेलवे के पुल के पास से फिरोज रावत नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वह मुगलसराय के काली महाल इलाके का रहने वाला बताया जाता है। इसके पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि इसकी उम्र लगभग 20 साल है और यह काली मंदिर के सामने काली महाल इलाके में रहता है। इसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, सिपाही मनोज कुमार यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*