जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने चोरी के सामान व नकदी के साथ 4 चोरों को किया गिरफ्तार

मुगलसराय कोतवाल दीन दयाल पाण्डेय नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चार चोरों को पावर हाउस इण्ड्रस्टियल एरिया के पास रात्रि दो बजे गिरफ्तर किया गया।
 

इण्ड्रस्टियल एरिया के पास से रात में दबोचे गए चोर

चोरी के सामान व नकदी के साथ 4 चोरों को किया गिरफ्तार

मुगलसराय पुलिस को मिली सफलता

चन्दौली जिले में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी का सामान व रूपया भी बरामद किया है।

बता दें कि मुगलसराय कोतवाल दीन दयाल पाण्डेय नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर चार चोरों को पावर हाउस इण्ड्रस्टियल एरिया के पास रात्रि दो बजे गिरफ्तर किया गया। वहीं परवेज खान के पास से एक मोबाईल, दो हाथ घड़ी, पुरानी सफेद रंग का व पीला रंग, कंगन पीला रंग, कान का टप्स पीला रंग, दो कान का झुमका आर्टिफिसियल व 500 रुपया के तीन नोट मिले हैं। वहीं सुहैल खान के पास से मोबाईल, हाथ घड़ी पीला रंग सीटी जेन, हाथ कड़ा आर्टिफिसियल, कंगन आर्टिफिसियल व 500 का दो नोट व 100 रुपया का दो नोट बरामद हुआ है । 

इसके अलावा मो. तस्लीम  के पास से मोबाइल, हाथ घड़ी, हाथ कड़ा आर्टिफिसियल व दो अँगुठी आर्टिफिसियल व 500 रुपये की दो नोट बरामद हुआ है। जबकि नूर मोहम्मद उर्फ काने के पास से मोबाइल, कड़ा आर्टिफिसियल, दो हाथ घड़ी, कड़ा आर्टिफिसियल व 500 रुपये की दो नोट, 100 रुपये की दो नोट, 50 रुपये की नोट  बरामद हुयी है। इसके अलावा  परवेज खान व सुहैल खान के पास बैग से मटमैला रंग लेडिज बैग , आर्टिफिसियल हार, तीन माँग टीका, आर्टिफिसियल, एक जोड़ा कान टप्स आर्टिफिसियल, एक जोड़ा कान बाला सफेद रंग, अंगुठी आर्टिफिसियल, छोटा लेडिज पर्स ,ब्रेसलेट इनवर्टर लूमिलनस व  सेट टाप ,डिब्बा, मेकअप बाक्स  बरामद हुआ।


ये हैं गिरफ्तार किए गए चोर
परवेज खान पुत्र गुलाम गौस निवासी गोलाघाट थाना रामनगर जनपद चन्दौली, हालपाता गोपालपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
सुहैल खान उर्फ इन्नी खा पुत्र अप्पू खान निवासी ग्राम गोपालपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
मो. तस्लीम पुत्र मो. कलीम निवासी गोपालपुर बसन्तनगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
नूर मोहम्मद उर्फ काने पुत्र राजू खान निवासी गोपालपुर थाना मुगलसराय चन्दौली।

 इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर चार चोर गिरफ्तार हुए हैं। उन्होंने कहा कि चोर ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसका नाम परवेज खान, सुहैल खान उर्फ इन्नी खां, मो. तस्लीम, नूर मोहम्मद उर्फ काने बताये चारों अभियुक्तों के कब्जे से सामान व रूपया बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर पंजीकृत मुकदमों में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*