4 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, चकिया और चंदौली पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले की चकिया पुलिस टीम द्वारा तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में चंदौली पुलिस टीम द्वारा भी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा 3 वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तीनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा NBW से संबंधित वारंट जारी हुआ था।
आपको बता दें कि चकिया पुलिस टीम द्वारा नामवर पुत्र प्रभु उर्फ़ भोजू यादव निवासी ग्राम मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चंदौली तथा लाल चंद्र पुत्र राम लखन निवासी ग्राम पुरानाडीह थाना चकिया जनपद चंदौली तथा बुद्धू पुत्र कुबेर निवासी ग्राम पुरानाडीह थाना चकिया जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति सहित उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार पांडेय, कांस्टेबल राहुल कुमार सम्मिलित रहे।
इसी क्रम में चंदौली पुलिस टीम द्वारा शेर बहादुर सिंह पुत्र राजाराम सिंह निवासी वर्जीखुर्द थाना महाराजगंज जिला जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है । इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 156/02 धारा 279/337/338/427 भारतीय दंड विधान के तहत वारंट जारी हुआ था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह सहित उपनिरीक्षक सूरज सिंह सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*