बैंक में नकली सोना रखकर लोन लेने वाला अरेस्ट, सैयदराजा पुलिस ने हैदर को दबोचा
सैयदराजा पुलिस ने बिहार के शातिर को पकड़ा
बैंक से नकली गोल्ड रखकर धोखाधड़ी करने का आरोपी
2023 में थाने में दर्ज था मुकदमा
चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने बैंक में नकली सोना रखकर लोन पाने वाले गैंग के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता पायी है। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में 2023 में सैयदराजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से इस अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त हैदर इदरीशी पुत्र शेखावत मियां को पकड़ा है। वह कैमूर जिले के सेरवा गांव का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश कुमार राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सैयदराजा अन्तर्गत 1 बैंक से धोखाधड़ी करने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
थाना सैयदराजा अन्तर्गत बैंक में धोखाधड़ी करके बैंक से नकली गोल्ड के बदले में गोल्ड लोन प्राप्त करने के सम्बन्ध में थाना सैयदराजा पर मुकदमा अपराध संख्या 102/2023 धारा 406/420/467/468/471/120(बी) भा.द.वि. का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें वांछित अभियुक्त हैदर इदरीशी पुत्र शेखावत मियां निवासी ग्राम सरेवा नियर मस्जिद थाना भभुआ कैमूर बिहार को दिनांक 10 अगस्त 2024 को समय करीब 16.20 बजे नौबतपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के साथ उप निरीक्षक आफताब आलम, कांस्टेबल रतन कुमार और मनीराम दुबे शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*