डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत पर सरकारी अस्पताल में जमकर हंगामा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के जिला अस्पताल में बने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में 7 जनवरी दिन मंगलवार को भर्ती मसौनी ग्राम निवासी अतुल कुमार मिश्रा की पत्नी शालू को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि आज शालू की डिलीवरी हुई। गुरुवार को दोपहर बाद हुई डिलीवरी के दौरान ही शिशु की मृत्यु हो गयी। इस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया तथा आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है।
हंगामे की बात सुनकर मौके पर चंदौली कोतवाल पुलिस के साथ जा पहुंचे । थोड़ी ही देर में वहां पर सदर एसडीएम हीरालाल तथा तहसीलदार भी पहुंच गए। फिर सभी ने मिलकर मामला शांत कराया। साथ ही मामले की जांच कर दोषी डॉक्टर के विरुद्ध करवाई का आश्वासन दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*