जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश छोटू सिंह को किया गिरफ्तार

 

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस द्वारा ₹10000 के पुरस्कार घोषित गैंगस्टर एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया।  जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 


 बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर उतरौत बाजार की नहर पुलिया बहद ग्राम उतरौत से चकिया थाने पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 


इस संबंध में बबुरी पुलिस ने बताया कि छोटू कुमार सिंह और गोलू कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जमालपुर पतेरी थाना चांद जनपद भभुआ कैमूर बिहार हाल पता ग्राम महदाइच थाना चांद जनपद भभुआ कैमूर को गिरफ्तार किया गया है । इसके ऊपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था । यह गैंगस्टर का वांछित अपराधी है । 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा, कांस्टेबल गौरव राय सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*