मकान का छज्जा गिरने से घायल करन की मौत, आलमपुर गांव की घटना
छज्जा गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल
ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में छज्जा गिरने से एक 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोग इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जा रहे थे तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद घायल व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आलमपुर गांव के रहने वाले सुखदेव यादव का छोटा पुत्र करन (उम्र लगभग 22 साल) रविवार को शौचालय के ऊपर बने छज्जे के नीचे टाइल्स की साफ सफाई कर रहा था। मकान का छज्जा काफी पुराना होने की वजह से करण के ऊपर गिर पड़ा। इस दौरान वह छज्जे के नीचे दबकर घायल हो गया। उसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे मलबे से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहां पर उसकी बिगड़ती स्थिति को देखकर वहां के चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*