जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलालपुर के विवेक सिंह की पिटाई का वीडियो वायरल, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पिटाई से घायल युवक विवेक सिंह जिंदगी की गुहार लगा रहा है और चीखता चिल्ला रहा, उसके बावजूद दबंगों पर तनिक भी दया नहीं आई और ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे।
 

क्रूरता की हद पार करते हुए दबंगों ने युवक की इस कदर पिटाई किया कि

वीडियो देख आपकी भी रूह कांप जाएगी

चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के निवासी विवेक सिंह के ऊपर गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा लाठी डंडे से बीच सड़क पर इस कदर निर्दयता पूर्वक पिटाई की जा रही है कि युवक जिंदगी की गुहार लगाता रहा और दबंग ताबड़तोड़ उसके प्रहार कर रहे हैं। सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। इस वीडियो देख कर आपकी भी रूह कांप जाएगी। कई दिन पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई की जा रही है।

कहा जा रहा है कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी आनन फानन में एक नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के निवासी विवेक सिंह गांव में बाइक से आ रहे थे तभी सड़क पर पहले से ही घात लगाए गांव के ही एक व्यक्ति के सर पर कई लोग गाड़ी रोक कर रॉड एवं डंडे से निर्दयतापूर्वक पिटाई करने लगते हैं। पिटाई से घायल युवक विवेक सिंह जिंदगी की गुहार लगा रहा है और चीखता चिल्ला रहा, उसके बावजूद दबंगों पर तनिक भी दया नहीं आई और ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते रहे।

इस संबंध सीओ सदर राजेश कुमार राय ने बताया कि कंदवा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के दो पक्षों में पुरानी रंजिश थी, जिसके कारण एक पक्ष के लोगों ने 28 जनवरी को सायंकाल दूसरे पक्ष के विवेक सिंह की लाठी डंडे से पिटाई कर दिया था, जिसमें वह घायल हो गया था। पिटाई करने वालो के खिलाफ समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*