शांति व्यवस्था भंग करने वाले 4 आरोपियों को कंदवा पुलिस ने दबोचा
कंदवा व कोरमी गांव में पुलिस का छापा
बवाल करने वाले 4 आरोपियों को दबोचा
शांतिभंग के आरोप में की गयी कार्रवाई
चंदौली जिले की कंदवा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर इलाके में वांछित वारण्टियों व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने शान्ति भंग करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया कि ग्राम कन्दवा से मंजीत कुमार पुत्र धरमू बिन्द, राहुल कुमार पुत्र कृष्णा राम, शंकर बिन्द पुत्र सुदामा बिन्द के साथ साथ कोरमी गांव के रोशन कुमार पुत्र रामबिहारी बिन्द को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में शांति व्यवस्था भंग करने पर 11 मार्च को दोपहर 1 बजे गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कंदवा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण -
1- मंजीत कुमार पुत्र धरमू बिन्द निवासी ग्राम कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
2. राहुल कुमार पुत्र कृष्णा राम निवासी ग्राम कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
3. शंकर बिन्द पुत्र सुदामा बिन्द निवासी ग्राम कन्दवा थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
4. रोशन कुमार पुत्र रामबिहारी बिन्द निवासी ग्राम कोरमी थाना कन्दवा जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मुन्ना राम, हेड कांस्टेबल ऋतुराज, कांस्टेबल अवधेश पटेल शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*