जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने पकड़े दो वांछित अपराधी, कई दिनों से खोज रही थी पुलिस

कंदवा थाना क्षेत्र में की गई पुलिस की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज के द्वारा गठित टीम ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
 

कंदवा थाना पुलिस ने दो वांछित को किया गिरफ्तार 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में की गई पुलिस की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज के द्वारा गठित टीम ने दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह दोनों वांछित अपराधियों की पुलिस को अलग अलग मामलों में तलाश थी। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कदंवा थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामले में वांछित चल रहे दो अपराधियों को गुरूवार को पकड़ा। पहला वांछित चकमीरा (सुढ़ना) गांव निवासी इकबाल अली खान पुत्र जाहिद खान (उम्र 34 वर्ष) को गिरफ्तार किया है तथा दूसरे मामले में वांछित दिनेश राम पुत्र स्वर्गीय सुखराम (उम्र 40 साल) को जलालपुर इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

 पुलिस ने बताया कि दोनों कंदवा थाने में दर्ज पुराने मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक कार्यवाही करके जेल भेज दिया है। 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव, उप निरीक्षक रामजी यादव, हेड कांस्टेबल ऋतुराज एवं कांस्टेबल विजनाथ यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*