कन्दवा पुलिस ने 4 गोवंशों के साथ के दो पशु तस्करों गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले में 4 गोवंशों के साथ कंदवा पुलिस ने दो पशु तस्करों को धमिना नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये सभी जानवरों को लेकर बिहार के रास्ते बंगाल जाने वाले थे।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद में गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 17 जुलाई को गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बिक्की पुत्र हमीदा के साथ साथ बुलन्दी पुत्र तुरंगी के 4 जानवरों के साथ धर दबोचा गया है।
दोनों पशु तस्कर धीना थाने के ग्राम चिलबिली के रहने वाले हैं। ये दोनों 4 गोवंशों के साथ करीब 05.45 बजे सुबह पकड़े गए हैं। इसके बाद मामले में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 64/2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इनकी गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में विनोद कुमार मिश्र, राजीव कुमार पाण्डेय, विपिन तिवारी, रजत पाण्डेय शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*