कोटेदार बोला-साहब मेरी हत्या हो जाएगी, दबंगों की धमकी से डरकर दी पुलिस को तहरीर
कोटेदार ने कहा है कि साहब मेरी हत्या हो जाएगी
थाने पहुंचकर तीन मनबढ़ लोगों के विरुद्ध चकरघटृटा थाना पुलिस को तहरीर दिया
चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ज़रहर गांव के कोटेदार रामवृक्ष खरवार ने दानोगढ़ा गांव के तीन लोगों के विरुद्ध थाना पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि साहब मेरी हत्या हो जाएगी। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल की बात करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ज़रहर गांव के कोटेदार रामवृक्ष खरवार ने तीन दबंग लोगों पर जबरदस्ती खाद्यान्न मांगने, बिक्री रजिस्टर फाड़ने और जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कोटेदार रामवृक्ष खरवार का आरोप है कि गांव के शिव मूरत यादव, सुरेंद्र यादव, विजेंदर यादव प्रधानी का चुनाव होने के बाद से लगातार परेशान कर रहे हैं। ज्यादा राशन तथा नकद पैसों की नाजायज तरीक़े से मांग करते हैं। शनिवार को दोपहर में कार्ड धारकों को राशन बंट रहा था, यह तीनों लोग घर आए अतिरिक्त राशन और पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने पर थप्पड़ से मारा- पीटा और जातिसूचक गाली गलौज की। बचाव के दौरान बिक्री रजिस्टर भी फाड़ डाला। कोटेदार रामवृक्ष ने सायंकाल थाने पहुंचकर तीन मनबढ़ लोगों के विरुद्ध चकरघटृटा थाना पुलिस को तहरीर दिया है।
इस मामले में चकरघट्टा थाना के थानाध्यक्ष अलख नारायण का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि कोटेदार बिक्री रजिस्टर दिखा रहा था, कुछ लोगों ने विवाद करने के बाद फाड़ दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*