जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली कोतवाली पुलिस ने हेरोइन के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ हिरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 
चंदौली कोतवाली पुलिस दो तस्करों को किया गिरफ्तार 
हेरोइन भी बरामद 
 


चंदौली जिले के कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ हिरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाल थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग किया जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ऑटो में बैठकर मुगलसराय से चंदौली की तरफ आ रहे हैं जिनके पास नाजायज मादक पदार्थ हीरोइन है।


इस सूचना पर विश्वास करके उप निरीक्षक मनोज कुमार द्वारा मय हमराह के साथ घेराबंदी कर बिछिया तिराहा पर ऑटो को रोका गया। तो टेंपो में बैठे दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया । पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया गया। 


दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से जब भागने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि साहब हमारे पास मादक पदार्थ हीरोइन है इसलिए हम लोग भाग रहे थे। पकड़े गए व्यक्तियों से नाम पूछने पर एक ने अपना नाम सुहेल अख्तर खां पुत्र सजाउद्दीन खां निवासी हसनपुर थाना बबुरी तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र रामऔतार तिवारी निवासी जलखोर थाना बबुरी बताया। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग पूर्व में भी अपराध कर चुके हैं। जनपद मऊ तथा मुगलसराय में अपराध कर जेल भी जा चुके है ।


इस संबंध में कोतवाल थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है दोनों बबुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं । एक का नाम सुहेल अख्तर खां तथा दूसरे का नाम अमित तिवारी है। दोनों अभियुक्तों के पास से 1 किलो 17 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ हीरोइन तथा एक ऑटो टेंपो नंबर यूपी 65 डीटी 64 26 बरामद हुई है।


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, उप निरीक्षक राम भवन यादव, कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार पटेल, कांस्टेबल सोनू सोनकर सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*