जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिता ने पबजी खेलने पर डांटा तो कुतुबुद्दीन ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान

 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के डैना गांव के पास में रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की शिनाख्त हो गई है । बताया जा रहा है कि बरहनी ब्लाक के इमलिया गांव के रहने वाले कुतुबुद्दीन की है।   बताया जा रहा है कि पिता के द्वारा डांटे जाने से नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली है।    

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इमिलियां गांव के रहने वाले इस्माइल का बेटा कुतुबुद्दीन कल शाम को अपने मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था और जब उसके पिता ने उसकी इस हरकत पर डांटा तो वह घर से बाहर निकल गया और रेलवे ट्रैक पर आकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।    

  आपको बता दें कि बीती रात रेलवे ट्रैक पर मिली लाश के बारे में जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह लाश कुतुबुद्दीन की  है। मामले में धीना थाना के प्रभारी अतुल प्रजापति ने बताया कि बीती रात रेलवे ट्रैक पर मिली लाश की पहचान कर ली गई है। यह लाश कुतुबुद्दीन की है, जो बीती रात पिता की डांट फटकार के बाद ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। उसके पिता ने उसे पबजी गेम खेलने पर डांटा फटकारा था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*