जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फर्जीवाड़े में जेल गया लवकुश चौबे, नौगढ़ इलाके में किया था ऐसा कारनामा

नौगढ़ इलाके के अमदहा चरनपुर गांव में जिदा व्यक्ति को मृत दिखाकर एवं लाभार्थी की पुत्री न होने पर भी शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाया था। अमदहा चरनपुर के रामवृक्ष को मृत दिखाकर उसकी पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपये उसके खाते में भेजा गया था।
 

नौगढ़ इलाके के अमदहा चरनपुर गांव का मामला

पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

फर्जीवाड़ा में शामिल रविंद्र चौबे उर्फ लवकुश चौबे

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में पारिवारिक लाभ योजना व शादी अनुदान योजना में फर्जीवाड़ा कर लाभ दिलाने वाले फरार आरोपित को गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि आरोपित युवक ने नौगढ़ इलाके के अमदहा चरनपुर गांव में जिदा व्यक्ति को मृत दिखाकर एवं लाभार्थी की पुत्री न होने पर भी शादी अनुदान योजना का लाभ दिलाया था। अमदहा चरनपुर के रामवृक्ष को मृत दिखाकर उसकी पत्नी को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 30 हजार रुपये उसके खाते में भेजा गया था। वहीं अहमदाबाद के दिनेश केशरी जिसके केवल दो पुत्र हैं, को भी शादी अनुदान योजना का लाभ पति और पत्नी दोनों के खाते में 20-20 हजार रुपये भेज कर फर्जीवाड़ा किया था।

 इस मामले में पुलिस ने रामवृक्ष और दिनेश केशरी को पिछले महीने ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं फर्जीवाड़ा में शामिल रविंद्र चौबे उर्फ लवकुश चौबे निवासी ढून्नू थाना शहाबगंज की तलाश में पुलिस से कई बार दबिश दी लेकिन वह हाथ नहीं लगा। इसी बीच सटीक सूचना मिलने पर गुरुवार को नौगढ़ स्टैंड पर पुलिस ने उसे धर दबोचा है और जेलभेज दिया है।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*