चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस व स्वाट टीम तथा क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज घटना के बाद सड़े-गले हालात में मिले शव का पता लगा लिया है। मामले में युवती की हत्या का खुलासा करते हुए सिरफिरे आशिक सहित हत्या में शामिल 2 लोगों को पकड़ लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को बरामद करते हुए सभी तो जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना के अचितपुर गांव निवासी अंजलि पटेल पुत्री महादेव पटेल का फेसबुक से प्रेम प्रसंग आगे बढ़ा तो दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव निवासी मोहम्मद साहबाज राइन पुत्र आजम राइन से उसका प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ होने लगा।
बताया जा रहा है कि घटना के दिन 10 अगस्त को अंजलि पटेल घर से कॉलेज जाने के लिए निकली और अपने प्रेमी मोहम्मद साहबाज राइन से मिलने के लिए जमानिया गाजीपुर पहुंच गई। जहां दिनभर दोनों इधर उधर घूमते रहे। वहीं सिरफिरे आशिक शाहबाज राईन को अंजलि के किसी दूसरे प्रेमी को होने का शक होने लगा था। वह उसके प्रेम से भी शक करने लगा। उसी के कारण वह उसकी हत्या करना चाहता था।
हत्या करने के लिए पहले से वह अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी में एक पत्थर रखा हुआ था। जब शाम होने लगी तो प्रेमिका अंजलि पटेल ने अपने घर अचितपुर थाना अदलहट मिर्जापुर जाने की जिद करने लगी तो उसने अपने ही गांव के अशोक ड्राइवर से स्कॉर्पियो मंगा कर उसमें बैठ गया और प्रेमिका अंजलि पटेल को छोड़ने के लिए उसके घर की तरफ निकल गया।
सिरफिरे आशिक मोहम्मद शाहबाज राइन ने मोटरसाइकिल की डिग्गी से पत्थर निकाल कर स्कॉर्पियो की बीच की सीट में छुपा दिया था । गाड़ी में बैठ कर अदलहट मिर्जापुर जाने के दौरान दोनों में पुरानी बातों को लेकर नोकझोंक भी हुई।
मोहम्मद शाहबाज राइन प्रेमिका को मारने के लिए पीछे वाली सीट पर बैठ गया और बात बात में उसने पत्थर निकालकर प्रेमिका अंजलि पटेल के सर के ऊपर जोरदार प्रहार किया जिससे अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी गाड़ी में ही मौत हो गई।
गाड़ी चालक अशोक कुशवाहा व सिरफिरा आशिक शाहबाज राइन मौका देखकर अलीनगर थाना क्षेत्र के बसंतू की मड़ई के समीप बड़ी-बड़ी झाड़ियों में अंजलि के शव को रात्रि में फेंक दिया, जो शव सड़े गले हालत में 12 अगस्त को मिला था। पहचान के बाद 17 अगस्त को मृतका के भाई ने अलीनगर थाना में मुकदमा लिखवाया, जिसके आधार पर 24 घंटे में पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मामले में कार्रवाई कर दी।
बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह स्वॉट टीम प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बिहार भागने की फिराक में रहने वाले दोनों अपराधियों को सैयदराजा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के रेलवे क्रासिंग के समीप से गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही करके जेल भेज दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*