मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मंगल डोम को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत करके जेल भेज दिया गया है। इसकी 2010 में दर्ज मामले तलाश थी और न्यायालय द्वारा इसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।
बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस की टीम ने मंगल डोम पुत्र रामचंद्र डोम निवासी राम मंदिर थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके खिलाफ संबंधित एसटी संख्या 180/ 2010, अपराध संख्या 166 /2010 धारा 379, 411 ,413, 414 भारतीय दंड विधान थाना जीआरपी जनपद चंदौली के विरुद्ध माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उसे विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में सम्मिलित रहे प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला चौकी प्रभारी कस्बा तथा कांस्टेबल आलोक सिंह द्वारा इस वारंटी को गिरफ्तार करने का कार्य किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*