जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गंगा नदी में तैरती मिली मनदीप बिंद की लाश, परिजनों को नेताओं ने दी सांत्वना

धानापुर थाना क्षेत्र के पपरौल गंगा घाट पर रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ पुष्प विसर्जित करने गया मनदीप बिंद का शव सोमवार की सुबह 11 बजे गांव के पास ही गंगा में उतराया मिला।
 

पपरौल गंगा घाट पर उतराया मिला मनदीप बिंद का शव

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव 

लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के पपरौल गंगा घाट पर रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ पुष्प विसर्जित करने गया मनदीप बिंद का शव सोमवार की सुबह 11 बजे गांव के पास ही गंगा में उतराया मिला। जानकारी मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

लाश मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि धानापुर क्षेत्र के पपरौल निवासी जयनाथ बिंद का 15 वर्षीय पुत्र मंदीप रविवार की शाम अपने मित्रों के साथ गंगा घाट पर नवरात्रि पूजन का पुष्प विसर्जित करने गया था, जहां पैर फिसलने से गंगा में वह डूब गया। इसके बाद गोताखोर खोजबीन में जुटे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। लेकिन दूसरे दिन सोमवार को उसका शव गंगा में उतराता मिला। 

Mandeep Bind Dead Body Found

लोगों ने कहा कि छात्र का शव मिलने की जानकारी पर परिजन को हुई तो दहाड़ मारकर रोने लगे। जानकारी मिलते ही मौके पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, किसान नेता शेषनाथ सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव, विधायक प्रतिनिधि अन्नू सिंह ने परिजनों से मिलकर ढांढस देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा देकर सबको शांत कराने की कोशिश की। 

वहीं घटनास्थल पर जाने की कोशिश कर रहे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू को पुलिस ने रेल रोको आंदोलन के कारण पहले घर में नजरबंद किया फिर जबरन निकले तो सड़क पर घेरकर वापस लौटा दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*