जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली ठीक करने के दौरान करंट की चपेट में आया मनोज, मौके पर हुई मौत

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव में शनिवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कोतवाली ले आई। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।


बताते चलें कि बिहार प्रांत के बेगूसराय बरियारपुर निवासी मनोज कुमार रावत (32) एफसीआई गोदाम में मजदूर के रूप में काम करता था और पास में स्थित एक मकान में किराये पर रहता था। एक घर में बिजली ठीक करते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना जलीलपुर पुलिस चौकी पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कोतवाली ले आई। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।


इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मनोज कुमार रावत की करंट लगाने से मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है ।मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*