जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पौनी के सलेमपुर में ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर विवाद, दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां

वहीं पूरा गांव एक तरफ होकर ट्रांसफार्मर लगाने की बात कह रहा था। तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें लगभग दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
 

लाठी से मारपीट में कई लोग घायल

सैयदराजा पुलिस ने आधे दर्जन लोगों के खिलाफ की कार्रवाई

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के पौनी ग्राम पंचायत के सलेमपुर में ट्रांसफार्मर लगाने की बात को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सैयदराजा पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले आई और दोनों पक्ष से मिली हुई तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

 बता दें कि सलेमपुर गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने की बात को लेकर मामला लगभग 1 हफ्ते से चला रहा था, जिस व्यक्ति के खेत में ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, उसके द्वारा विरोध किए जाने तथा ट्रांसफार्मर को सार्वजनिक जगह पर लगाए जाने की बात को लेकर अड़ा हुआ था।

वहीं पूरा गांव एक तरफ होकर ट्रांसफार्मर लगाने की बात कह रहा था। तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें लगभग दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाकर तहरीर के अनुसार दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले में महेंद्र राजभर एवं वकील राजभर के तरफ से 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, तो वहीं साधु यादव की तरफ से 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है, जिसमें कार्यवाही की जा रही है ।

वहीं इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों द्वारा पहले से लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को लगाने की लेकर बात बढ़ी थी, जिसमें महेंद्र व वकील के खेत में ट्रांसफार्मर होने के कारण इन लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इस पर लोगों द्वारा मारपीट की गई । संबंधित लोगों के खिलाफ तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*