जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डांडी गांव के समीप आटो व ट्रक में टक्कर, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल

 

चंदौली जिले के मुगलसराय वाराणसी मार्ग पर मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत डांडी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर में ट्रक ने सवारियों से भरे आटो में टक्कर मार दी। इस घटना में आटो सवार चालक सहित छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं। 

बताया जा रहा है कि सभी घायल बिहार निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं। सभी लोग ट्रेन पकड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि निवासी एक परिवार के पांच सदस्य वाराणसी से ट्रेन पकड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को चले थे। दोपहर एक बजे के आसपास ऑटो डांडी के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लोगों ने बताया कि घटना के बाद जब तक लोग जुटते ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया।

 इस घटना में आटो सवार अजय कुमार पासवान (25), मंटू (35), देवमूरत पासवान (55), मोहित (30), विमला देवी (50), प्रीति (30) और ऑटो चालक दुलहीपुर निवासी परवेज (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। लोगों ने सभी घायलों को पड़ाव स्थित लतीफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। 

वहीं जलीलपुर पुलिस सूचना पाकर अस्पताल पहुंच गई। मोबाइल नंबर के आधार पर चिकित्सक डॉ. कलीम ने परिवार वालों को सूचित किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*