जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुर्गा खरीदने में लड़ाई रोकने गये PRD जवान का युवक ने काट लिए होंठ, दांत काटकर किया घायल

 

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी पुलिया पर मुर्गा खरीदने के लिए दो व्यक्तियों में हुई मारपीट को  बचाने के लिए पहुंचे पीआरडी जवान का होठ एक व्यक्ति ने काट कर घायल कर दिया। जिस पर पीआरडी के जवान ने उसे  पकड़ कर थाने ले आए और संबंधित धाराओं में उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

saidraja police


 बताते चलें कि यह मामला रविवार की शाम लगभग 8:00 बजे का है जब दुधारी पुलिया पर मुर्गा खरीदने के लिए दो व्यक्ति आपस में भिड़ रहे थे। तभी वहीं पर तैनात पीआरडी के जवान बृजेश कुमार इन दोनों व्यक्तियों को बचाने के लिए जब मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत पोखरी ग्राम निवासी निखिल ने पीआरडी जवान के ऊपर हमला बोल दिया और उनके मुंह का एक और काटकर अलग कर दिया।  इस पर पीआरडी के जवान ने उसे कसकर पकड़ कर किसी तरह थाने ले आए और जख्मी हालत में पीआरडी के जवान बृजेश कुमार थाने लाकर उस व्यक्ति को थाने में सुपुर्द किया। 

saidraja police


उस वक्त वह नशे में धुत था और जमकर हंगामा किया।  वहीं पुलिस ने बृजेश की यह हालत देखकर आनन-फानन में उसे पहले मेडिकल के लिए सदर जिला अस्पताल ले गये। जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन होठ कटने की समस्या होने के कारण वहां से उसे अपेक्स हॉस्पिटल भेजा गया जहां उसकी प्लास्टिक सर्जरी कर होठ लगाने का कार्य किया जा रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है । 

saidraja police


जुर्म करने वाले निखिल के खिलाफ 9 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*