शराब व चीखने को लेकर दो बिरादरी के लोगो में मारपीट, वायरल वीडियो से खोजे जा रहे लोग
काजीपुर गांव में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
आधे दर्जन लोग हुए हैं घायल
मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस को पता चली घटना
वीडियो को देखकर लोगों को खोजेगी पुलिस
सैयदराजा पुलिस की एक और हीलाहवाली
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के हरिजन व सोगाईं गांव के यादवों के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुयी है, जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस को घटना की जानकारी काफी देर बाद वायरल हुए वीडियो से हुयी तब तक सारे लोग भाग गए थे।
बता दें कि काजीपुर गांव के समीप दो पक्षों में उस समय मारपीट हो गई, जब किसी बात को लेकर शराब के नशे में दोनों पक्ष आपस में लड़े गए थे। वहीं दोनों पक्षों से लाठी-डंडे चलने के कारण आधे दर्जन लोग घायल होने की बात कही जा रही है। जबकि मौके पर सैयदराजा पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर सारे लोग मौके से फरार हो गए और कोई भी मौके पर नहीं मिला। लेकिन मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगातार पुलिस संबंधित मामले से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि शराब के नशे में चीखना को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिसमें काजीपुर गांव के हरिजन व सोगाई गांव के यादवों के बीच का मामला है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की थाने पर तहरीर नहीं प्राप्त हुई है । वीडियो वायरल के आधार पर लोगों की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि 2 लोग घायल हैं जो कि कहीं हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*