पैतृक संपत्ति बेचने को लेकर हुयी तकरार, जहर खाने से चली गयी पत्नी की जान
जहर खाने से उमरावती देवी की हुई मौत
पैतृक संपत्ति बेचने को लेकर परिवारिक कलह
बता दें कि इसरगोढ़वा गांव निवासी बाबूलाल चौहान की पत्नी उमरावती देवी ने अपने घर की पैतृक संपत्ति को बेचने को लेकर हुए विवाद तथा पारिवारिक कलह से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे निजी साधन से जिला अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाने की पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार विवाहिता की विषाक्त पदार्थ खाने से मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*