चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र पीथापुर गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र सत्यम सिंह का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंजाब राज्य के जलंधर के रेलवे ट्रैक पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों में मातम सा छा गया है।
बताते चलें कि सत्यम महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में 12 का छात्र था जोकि पंडित कॉलोनी में कमरा लेकर किराए पर रह रहा था और 30 सितंबर 2021 को लगभग 12:00 बजे से लापता हो गया था। जिसकी सूचना पिता द्वारा सदर कोतवाली में दी गई थी। जिसमें गुमशुदगी का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। वही मुकदमे के बाद पता चला कि सत्यम का शव पंजाब के जलंधर के रेलवे ट्रैक पर मिला है । जिसकी सूचना पर मातम सा छा गया।
वही ध्यान देने की बात यह है कि यदि सत्यम को आत्महत्या ही करनी होती तो पंजाब राज्य की सीमा में जाकर क्यों किया या कहीं यह संदिग्ध परिस्थिति में हत्या तो नहीं है अब इन सभी पहलुओं की पुलिस जांच में जुट चुकी है और परिजनों में शोक छाया हुआ है। परिजन रोते बिखलते पंजाब के लिए निकल गए है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*