मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़े दो वारंटी, घर से हुयी गिरफ्तारी
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहा अभियान
2 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करने में पायी सफलता
दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट था जारी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।
बताया जा रहा है कि प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय की टीम ने वारंटी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान विद्युत वाद अधिनियम के वांछित अभियुक्त पन्नालाल पुत्र स्वर्गीय छेदी को चतुर्भुजपुर से गिरफ्तार किया है, जबकि एक और वारंटी जयप्रकाश पुत्र गुलाब को हरिशंकरपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
जानकारी में देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार करने के बाद आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है, क्योंकि इन दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था।
पुलिस ने बताया कि इनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, अनिल कुमार वर्मा के साथ-साथ हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार यादव और योगेश प्रताप सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*