जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहा अपराधी अरेस्ट़, मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना मुगलसराय चन्दौली में वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर बखरा साहुपुरी रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर महिला सम्बन्धित अपराध से वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

बताते चले कि डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  मु0अ0सं0-67/2024 धारा-363/366/506 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली में वांछित अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर बखरा साहुपुरी रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक रंजीत सिंह सेंगर, हेड कांस्टेबल अवधेश यादव, महिला हेड कांस्टेबल रीता देवी सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*