जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर, आसपास के इलाके में करता था सप्लाई

इस गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम पूर्णवासी चौहान पुत्र स्व0 मिश्रालाल चौहान उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम हिनौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया तथा उसके पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।
 

महादेव पुलिया के पास से गिरफ्तार हुआ तस्कर

हिनौली गांव का रहने वाला है पूर्णवासी चौहान

1 किलो 350 ग्राम गांजा हुआ है बरामद

चंदौली जिले में  पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही में थाना मुगलसराय पुलिस टीम को महादेव पुलिया के पास से
1.350 कि0ग्रा0 गांजा के साथ गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


बताते चले कि गिरफ्तार अभियुक्त जनपद में गांजा सप्लाई करने के फिराक में था। पुलिस के द्वारा नशा मुक्ति के अभियान के तहत गांजा तस्करो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान  में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा महादेव पुलिया के पास से एक व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

इस गिरफ्तार अभियुक्त से उसका नाम पूछने पर अपना नाम पूर्णवासी चौहान पुत्र स्व0 मिश्रालाल चौहान उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम हिनौली थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया तथा उसके पास से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में दीन दयाल पाण्डेय, विरेन्द्र कुमार,अभय चन्द्र यादव,सलाम कुरैशी, सौरभ पाण्डेय रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*