एंबुलेंस में शराब लेकर जा रहे थे बिहार, चंदौली पुलिस ने ऐसे दबोचे दो तस्कर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
पुलिस अधीक्षक चंदौली हेमंत कुटियाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद चंदौली की सीमा से होते हुए बिहार के तरफ तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाए जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभ्युक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मुगल सराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शराब तस्कर रामनगर से एंबुलेंस BR 01 PA 3775 टवेरा गाड़ी में शराब लादकर बिहार जा रहे थे।
इस पर मुखविर के सुचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी जलीलपुर मयफोर्स हमराहीयान के साहूपुरी चौराहा पर चेकिंग करना शुरू कर दिए कि एंबुलेंस गाड़ी लाइट जलाकर हूटर बजाते हुए आता दिखाई दिया जिसे मुखबिर खास ने दूर से देखते ही बताया कि साहब वही गाड़ी है उसके बाद वह चला गया मौजूद पुलिस टीम ने एंबुलेंस को नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया तो एंबुलेंस का चालक करीब 20 कदम पहले ही गाड़ी बाए लगाकर कूदकर भागने लगे। जिन्हें चारों तरफ से घेर कर दिनांक 26 दिसंबर 2019 के समय करीब 22:40 मिनट पर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो पता चला कि एक ने अपना नाम त्रिभुवन सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह निवासी चतरा कोचस बिहार उम्र 35 वर्ष बताया गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम श्री कृष्ण सिंह पुत्र स्वर्गीय रामायण सिंह उम्र 29 वर्ष बताया उनके द्वारा बताया गया। कि हम लोग वाराणसी से मरीज ले जाने के नाम पर एपेक्स हास्पिटल के बगल वाली दुकान से शराब खरीदते हैं और बिहार में 3 गुना रेट में ले जाकर बेचते हैं एंबुलेंस का प्रयोग हम लोग पुलिस को धोखा देने के लिए करते हैं एंबुलेंस होने के नाते कोई चेक नहीं करता है ।
पुलिस ने बताया कि उनके गाड़ी से 147 बोतल शराब बरामद कि गयी और उनपर अपराधिक धारा लगा कर जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*