नाबालिग को अगवाकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
किसी तरह शौच के बहाने किशोरी घर पहुंची तो घटना की जानकारी बस्ती के लोगों को दी, नाबालिग के परिवार वाले जब युवक के घर पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गया।
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग को भगाने व उसके साथ दुष्कर्म किये जाने के आरोपी को नौगढ़ थाने की पुलिस ने रविवार को एक सूचना पर औरवाटांड़ तिराहे से गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग को नोनवट गांव का रहने वाला प्रमोद बहला फुसलाकर अपने घर ले आया था। चार दिनों से उसने नाबालिग को अपने घर में रखा हुआ था। आरोप है कि इस दौरान उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया। किसी तरह शौच के बहाने किशोरी घर पहुंची तो घटना की जानकारी बस्ती के लोगों को दी, नाबालिग के परिवार वाले जब युवक के घर पहुंचे तो युवक मौके से फरार हो गया।
इसके बाद पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पीड़ित पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज पर पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर औरवाटांड़ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध मे नौगढ़ थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*