जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NBW के वारंटी को चकिया पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल

चकिया कोतवाली के कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति ने अपनी टीम के साथ NBW के वारंटी को दबोचने में सफलता पायी है।
 

चकिया कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

वारंटी को गिरफ्तार करके भेजा जेल

भीषमपुर गांव का रहने वाला है वारंटी अमरनाथ

चंदौली जिले में लोकसभा चुनाव के पहले अधिक से अधिक वारंटियों को अरेस्ट करने का सिलसिला जारी रखा है। इसी क्रम  में आज चकिया कोतवाली पुलिस ने गैरजमानती वारंट के वारंटी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार  व  अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के अनिल कुमार आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण व वांछितों व वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सीओ चकिया आशुतोष चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति व उनके द्वारा गठित टीम ने न्यायालय से निर्गत  NBW  से संबंधित वारंटी  अमरनाथ पुत्र स्व. रामनाथ निवासी को पकड़ लिया है। यह वारंटी ग्राम भीषमपुर थाना चकिया का रहने वाला है। चकिया पुलिस ने उसको उसके घर के बाहर से  गिरफ्तार कर लिया।

चकिया पुलिस ने बताया कि अमरनाथ की  गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में चकिया कोतवाली के कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति के साथ उपनिरीक्षक अवधेश यादव और कांस्टेबल विनय प्रताप शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*