ट्रक की चपेट में आने से नीरज हुआ गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर रेफर
ट्रक की चपेट में आने से नीरज हुआ घायल
बिछियां कला गांव के समीप घटी घटना
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां कला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से 15 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया ।
बताते चलें की बिछियां कला गांव के निवासी पप्पू का 15 वर्षीय पुत्र नीरज नेशनल हाईवे 2 को पार कर घर का सामान लेने गया था जब वहां से लेकर वापस आ रहा था तभी तेज रफ्तार की ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया गया । जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
आप को बता दें कि घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*