जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक बार फिर से काली मंदिर में चोरी, सवा 16 किलो का घंटा चोरों ने उड़ाया

 

काली मंदिर से हौसला बुलंद चोर ने सवा 16 किलो का घंटा चुराया 

तीसरी बार चोरी की घटना कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत कलानी गांव के काली मंदिर से हौसला बुलंद चोर सवा 16 किलो का घंटा चुरा ले गये। तहरीर के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से चोरों का हौसला बुलंद है और एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

theft in Kali temple

बता दें कि मंदिर के पुजारी बसावन साधु के अलावा कौशल सिंह, रामरूप खरवार, कमल साहू, अवधेश, काशी यादव आदि ग्रामीणों ने गांव में पिछले 6 माह के अंदर तीन बार चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार चोरी की घटना के बाद भी पुलिस ना तो एफआईआर दर्ज करती है नहीं कभी चोरी की घटना का खुलासा की है जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। आरोप है कि छः माह पूर्व मंदिर से सवा 11 किलो का घंटा तथा तीन माह पूर्व मां काली की सोने की आंख तथा दान पेटिका से दस हजार नगद की चोरी हुई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

theft in Kali temple

गांव में गठित श्री राम सेवा समिति के लोगों ने चेतावनी दिया है कि अबकी बार चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो गांव के समस्त लोग सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*