काली मंदिर से हौसला बुलंद चोर ने सवा 16 किलो का घंटा चुराया
तीसरी बार चोरी की घटना कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं चोर
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत कलानी गांव के काली मंदिर से हौसला बुलंद चोर सवा 16 किलो का घंटा चुरा ले गये। तहरीर के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने से चोरों का हौसला बुलंद है और एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
बता दें कि मंदिर के पुजारी बसावन साधु के अलावा कौशल सिंह, रामरूप खरवार, कमल साहू, अवधेश, काशी यादव आदि ग्रामीणों ने गांव में पिछले 6 माह के अंदर तीन बार चोरी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार चोरी की घटना के बाद भी पुलिस ना तो एफआईआर दर्ज करती है नहीं कभी चोरी की घटना का खुलासा की है जिससे चोरों का हौसला बुलंद है। आरोप है कि छः माह पूर्व मंदिर से सवा 11 किलो का घंटा तथा तीन माह पूर्व मां काली की सोने की आंख तथा दान पेटिका से दस हजार नगद की चोरी हुई थी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांव में गठित श्री राम सेवा समिति के लोगों ने चेतावनी दिया है कि अबकी बार चोरी की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो गांव के समस्त लोग सड़क पर उतरकर आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*