नया साल मनाने के लिए चोरों ने चुराए 20 बोरे गेहूं, ऐसे पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील के मुख्यालय पर स्थित आरएफसी गोदाम में बीती रात चोरों ने नया साल मनाने के लिए पीछे के रास्ते से चढ़कर शटर तोड़कर उसमें से सरकारी खाद्यान्न के लगभग 20 बोरी गेहूं चोरी कर लिए थे। जब सुबह चौकीदार गोदाम का गेट खोला तो टूटा शटर देखकर सन्न रह गया। इसकी तत्काल सूचना विपणन निरीक्षक शालिनी पांडे तथा कोतवाली पुलिस को दिया।
सूचना के बाद डिप्टी आरएमओ अनूप श्रीवास्तव सहित पुलिस मौके पर पहुंचकर जब छानबीन करने लगी तो चोरी किए गए बोरों से गिरे हुए गेहूं के दानों ने चोरों की पोल खोल दी। गोदाम के समीप ही मुन्नू कुमार के घर में किराएदार के रूप में रहने वाले चार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने एक चोर सहित चोरी के सभी बोरियों को गेहूं सहित बरामद कर लिया है।
इस संबंध में विपणन निरीक्षक शालिनी पांडे तथा चौकीदार द्वारा चार नामजद चोरों के खिलाफ सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया । सकलडीहा कोतवाली प्रभारी रहमतुल्ला खान ने बताया कि चोरी गए सभी खाद्यान्न के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*