दूल्हे की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दूल्हे की बुआ की मौके पर मौत, 8 की हालत गंभीर
चन्दौली जिले की सदर कोतवाली के क्षेत्र के जसौली गांव के समीप एनएच-2 पर आमने सामने ट्रक व स्कॉर्पियो की टक्कर हो जाने से मौके पर ही एक माहिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चन्दौली कोतवाली के जसौली गांव के समीप एनएच-2 पर वाराणसी से सासाराम बारात जाते समय दूल्हे की स्कॉर्पियो गाड़ी में ट्रक की टक्कर हो जाने से दूल्हे की बुआ नज्जुन निशा (लगभग 55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गईं। वहीं स्कॉर्पियो में सवार अन्य आधा दर्जन से ऊपर लोग घायल हो गए, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहीं मौके पर सदर कोतलवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृत नज्जुननिशा की लाश को तत्काल पोस्टमार्टम हाउस में शव को परीक्षण के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी होते ही साथ में आ रहे अन्य बारातियो व परिजनों में हाहाकार मच गयी। मौके पर पहुंचे लोग वहां की हालत देखकर रोने लगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*