चकिया के दिरेहूं में मारपीट के दौरान आधा दर्जन से अधिक घायल और एक की मौत
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले चकिया कोतवाली के दिरेहु में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडा चलने से आधा दर्जन से अधिक घायल हो और रामअवतार नामक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि मौत के कारणों को लेकर तरह तरह की बातें कहीं जा रही हैं।
मामले में पुलिस के अनुसार मृतक की मौत का कारण मारपीट नहीं है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तुस्थिति का पता चल पायेगा।
जानकारी के अनुसार चंदौली के चकिया क्षेत्र दिरेहु गांव में नाली की विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में पहले तू तू मैं मैं हुई होते होते मारपीट में तब्दील हो गई, जिससे कुल लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जैसे ही आसपास के लोगों ने किसी भी प्रकार हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।
इसके उपरांत घायल पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं मामले को देखने गये रामअवतार की मृत्यु होने की बात कही जा रही है। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल मुआयना जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया भर्ती करा कर रही है। वही मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
इस संबंध में चकिया सीओ नीरज सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति की मौत हुई है, वह देखने आया था। इन लोगों को देखते ही अचानक उसकी मौत हो गई है, जिस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*