तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, एक की हालत गंभीर
चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में पचवनियां गांव के पास दो बाइक सवारों को पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से ट्रक सहित फरार हो गया । जिससे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताते चलें कि पचवनियां गांव के पास दो बाइक सवारों जा रहे थे जिसे पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से ट्रक चालक ट्रक सहित फरार हो गया । इस दर्दनाक हादसे मे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर व नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*