ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस पलटी, एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा तिराहे के पास एक ट्रक ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलट गयी । इस घटना से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस की मदद से एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक ट्रक ने एक एम्बुलेंस को मारी टक्कर
एम्बुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल
ग्रामीण व पुलिस ने एंबुलेंस चालक को अस्पताल में कराया भर्ती
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा तिराहे के पास एक ट्रक ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पलट गयी । इस घटना से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पुलिस की मदद से एंबुलेंस चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे थाने के पीछे सुन्डेहरा चौराहा के पास बनारस की तरफ से आ रही एक ट्रक ने एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी जिससे एंबुलेंस नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गयी। इस दुर्घटना में एबुलेंस चालक को गंभीर चोटे आईं। घटना के बाद मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुन्डेहरा गांव जाने वाले रोड नेशनल हाईवे दो पर एम्बुलेंस चालक अतहर अली 22 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट पुसौली थाना कुदरा जिला कैमूर बिहार एम्बुलेंस से किसी मरीज को छोड़कर बिहार अपने घर जा रहा था। वह ज्यो ही सैयदराजा सुन्डेहरा गांव रोड थाने के पीछे पहुचा तभी पीछे से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे एम्बुलेंस रोड के किनारे पलट गयी और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल एम्बुलेंस चालक को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गये और परिजनो को सूचना दी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*