जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेशनल हाइवे पर एक और सड़क हादसा, बाल-बाल बची बाइक सवार की जान

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर जयरामपुर गांव के समीप बाइक सवार नेशनल हाईवे पर स्लिप करके गिरा गया वही बगल से गुजर रही ट्रक से बाल-बाल बच गया
 

बाल बाल बचे ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार

दुर्घटना जॉन बना यह स्थान
 

चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 पर जयरामपुर गांव के समीप बाइक सवार नेशनल हाईवे पर स्लिप करके गिरा गया वही बगल से गुजर रही ट्रक से बाल-बाल बच गया जिसे सहयोगियों द्वारा अस्पताल ले जाया गया। 
 

बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवान तालाब के समीप जयरामपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के सकरा व गड्ढा  होने के कारण आए दिन सड़क हादसा होता रहता है।  अभी दो-तीन दिन पहले दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत इसी स्थान पर हुई थी।  इस समय यह स्थान दुर्घटना जोन बन गया है। वहीं एनएचआई विभाग द्वारा इस जगह को सही न किए जाने के कारण अबतक लगभग 50 से 60 लोगों की सड़क हादसे में जान भी जा चुकी है ।  इसके बाद भी नेशनल हाईवे द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही न  करने के कारण आज फिर बिहार के निवासी जो कि चंदौली की तरफ से आ रहे थे और डिवाइडर के पास स्लिप करके गिरने के कारण बगल से जा रही ट्रक से बाल-बाल बच गए। 


 वहीं उनके साथ पीछे से आ रहे दूसरे बाइक सवार द्वारा उन्हें लादकर अस्पताल ले जाया गया । जबकि गांव के लोगों का कहना है कि इस सड़क पर हादसा आए दिन केवल एनएचआई के लापरवाही के कारण होता रहता है ।  यदि एनएचआई के लोगों द्वारा इस सड़क को सही कर दिया जाए तो यहां दुर्घटनाएं रुक सकती है । 

Bike rider


अब देखना है कि इतनी जान जाने के बाद कब एनएचआई विभाग द्वारा इस मार्ग को सही किया जाता है या कोई ऐसे संकेत दिए जाते हैं जिससे दुर्घटना होने वाले स्थान पर लोग दुर्घटना से बच सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*