धीना पुलिस को चकमा देकर भागा पशु तस्कर, 16 जानवरों के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार
आधे दर्जन पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भागा तस्कर
भोर में मुश्किल से एक को पकड़ पायी धीना पुलिस
16 जानवर हुए बरामद
चंदौली जिले की धीना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जिले में अपराधियों और पशु तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान रविवार की भोर में मुखबिर की सूचना पर बहोरा गांव के समीप 16 राशि मवेशियों संग पशु तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मौके से एक पशु तस्कर फरार हो गया। पशु तस्कर मवेशियों को बिहार वध के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने गिरप्तार पशु तस्करों को कागजी कार्रवाही कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार को रविवार की भोर में सूचना मिली कि पशु तस्कर पैदल ही मवेशियों को बिहार ले जा रहे है। उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल उमाकांत गौतम, कांस्टेबल दिनेश कुमार यादव, अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से बहोरा के समीप पशु तस्कर का इंतजार करने लगे। तभी दो पशु तस्कर मवेशियों को मारते पीटते नजर आए। पुलिस टीम देखकर पशु तस्कर भागने लगा। मौके से एक पशु तस्कर तूफानी पुत्र जंगी बिन्द निवासी मुरलीपुर थाना धीना फरार हो गया। वहीं पशु तस्कर मोहन बिन्द पुत्र गोपाल बिन्द निवासी मुरलीपुर थाना धीना को कागजी कार्रवाही कर जेल भेज दिया गया।
धीना थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्कर को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार पशु तस्कर की तलाश जारी है। जल्द ही उसको भी धर दबोचा जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*