जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कालका मेल की चपेट में आने से पार्वती देवी की हुई मौत

 



चंदौली जिले के सैयदराजा थाना इलाके में गुरुवार की अलसुबह शौच करने के लिए बाहर जा रही एक महिला की कालका मेल की चपेट में आने से मौत हो गयी। 

बताया जा रहा है कि पार्वती देवी (50 वर्षीय) सैयदराजा कस्बे के वार्ड नंबर 6 गांधीनगर में अपने मायके में रहती थीं। 

जानकारी के अनुसार रोज की भांति सुबह पार्वती देवी शौच के लिए घर से बाहर जाया करती थीं। आज भी जब वह बाहर निकलीं तो रेलवे स्टेशन के समीप अलसुबह अपलाइन से कालका मेल की चपेट में आ गयीं। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

saidraja

 वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मृतका अपने मायके में कई सालों से रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारी जनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*